२४ डिसेंबर, २०१४

तलाश

एक ऐसी शाम की तलाश है..
जब दिनकी रोशनी शरमाके सिमटने लगे,
और हलके हलके बढ़ने लगे अंधेरेकी गहराई
सारे माहौल में सुनाई दे खामोशी की सदा,
और नन्हासा एक चराग़ धीमेसे जलने लगे..
एक ऐसी शाम की तलाश है, जिस वक़्त,
जिंदगी उस चराग़की जलती हुई तिलस्मी लौ बन जाए..
एक ऐसी लौ की तलाश है..

एक ऐसी लौ की तलाश है..
जो जीती है मद्धम साँसों में,
पर डटकर सामना करती है आँधियों का
जिसकी सच्ची आँच की कशिशसे
परवाने खींचके चले आते है फ़ना होने के लिए
एक ऐसी लौ की तलाश है, जिससे,
धुंधली सी सड़कपर भी मंज़िल साफ़ दिखाई दे..
एक ऐसी मंज़िल की तलाश है..

एक ऐसी मंज़िल की तलाश है..
जो चलने पे मजबूर करे
हर एक राह जहाँ आके जुड़ जाए,
और जोश दिलाए ज़ुर्रत करनेके लिए,
ताक़ि उस तक पहुँचनेक़ा इक़रार कर बैठे
एक ऐसी मंज़िल की तलाश है, जो,
असल में घर आने का एहसास दिलाए..
एक ऐसे घर की तलाश है..

एक ऐसे घर की तलाश है..
जो कभी ख़्वाबों में देखा था,
और रखा था दुनिया से दूर, कहीं छुपाके
जिसका अरमान लिए जीते थे इस उम्मीद पे
की पनाह मिलेगी वहाँ एक आवारा रूह को
एक ऐसे घर की तलाश है, जहाँ,
ढलती हुई हर शाम की फलक रंगीन हो ..
एक ऐसी शाम की तलाश है..

एक ऐसी शाम की तलाश है..


१७ डिसेंबर, २०१४

Translation: Tik tik vaajate dokyat

Original Lyrics: 
टिक टिक वाजते..

टिक टिक वाजते डोक्यात
धड धड वाढते ठोक्यात
कभी ज़मीन कधी नभी, 
संपते अंतर झोक्यात

नाही जरी सरी तरी भिजते अंग पाण्याने
सोचू तुम्हे पलभर भी बरसे सावन जोमाने
शिंपल्यांचे शो-पीस नको
जीव अडकला मोत्यात

सूर ही तू ताल ही तू
रूठे जो चाँद वो नूर है तू
आसु ही तू हसू ही तू
ओढ मनाची नि हूरहुर तू
रोज नवे भास तुझे
वाढते अंतर श्वासात


English version:
In my brain..

In my brain, a clock ticks
Even faster, my heart beats
On earth at times, in the sky in a trice
The distance ebbs away, with each mild sway..

There're no rains, yet I feel drenched fully
One thought of you & it pours profusely
I have no wish for a seashell trinket
It's on the real pearl that I have my heart set..

You are my rhythm, you are the tune
You are the light of the sulking moon
You are my teardrop, you are my laughter
You are melancholy & you are my ardor
Yet the distance grows, in a breath's time,
With each new illusion, of you in my mind..